Budget 2020: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present budget 2020 today in lok sabha at 11 am. Although the people of the country have many expectations from the general budget, The indications to relief of income tax slab. Finance Minister Nirmala Sitharaman has presented the Economic Survey in Parliament on Friday.
आज देश का बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। वैसे तो आम बजट से देश की जनता को कई सारी उम्मीदें हैं लेकिन इनकम टैक्स से राहत मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इसके संकेत शुक्रवार को पेश हुए आर्थिक सर्वे से मिले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है।
#Budget2020 #Unionbudget2020 #NirmalaSitharaman